Bhopal News: सीएम के सामने प्रदर्शन की चेतावनी के बाद जागा भेल

Share

Bhopal News: महात्मा गांधी चौराहे से टैगोर नगर के बीच सड़क का पेंच वर्क शुरु

Bhopal News
यह है वह सड़क जिसको अब पेंच वर्क किया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान भेल ने सभी सड़कों का बनाया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के जंबूरी मैदान में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के लिए भेल प्रबंधन ने कई सड़कें चमकदार बना दी थी। लेकिन, महात्मा गांधी चौराहे से टैगोर नगर के बीच पहुंच मार्ग की सुध नहीं। इस सड़क को लेकर रहवासी कई दिनों से भेल प्रबंधन से जूझ रहे थे। प्रबंधन तब जागा जब रहवासियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसका असर देखने को मिला और पेंचवकर्क शुरु कर दिया गया। अवधपुरी, पिपलानी, बागसेवनिया और गोविंदपुरा की कई कॉलोनियों में प्रवेश भेल की सड़कों से करना पड़ता है। इसलिए कई कॉलोनी के लोग खराब सड़कों से परेशान है। भेल प्रबंधन केंद्रीय यूनिट है इसलिए वह राज्य सरकार के अफसरों को कुछ नहीं समझती है। जबकि अफसरों के पास इस बात की समस्याएं बहुत पहले पहुंच चुकी है।

भेल अफसरों का रहता है दबाव

जानकारी के अनुसार जंबूरी मैदान में जब कार्यक्रम चल रहा था, तब इसी मार्ग से डायवर्सन भोपाल पुलिस ने किया था। इस सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब है। यहां तीन साल पहले ही सड़क बनाई गई थी। जिसमें फिर बड़े—बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग में गिरकर कई लोग जख्मी भी हुए। जिसके जख्म दिखाकर रहवासियों ने भेल के अफसरों के सामने विरोध भी किया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भेल कॉलेज के रिनोवेशन के बाद उसका उदघाटन कार्यक्रम करेंगे। यह आयोजन 12 दिसंबर को रखा गया है। यह पता चलने पर रहवासियों ने भेल अफसरों के सामने बोला कि यदि उनकी सड़क नहीं बनी तो वे सीएम के सामने सांकेतिक प्रदर्शन कर देंगे। इसका असर हुआ और पेंचवर्क शुरु हो गया। हालांकि धमकी देने की बात से रहवासी मुकर गए। उनका कहना था कि पेंचवर्क हो रहा है। इसकी नैगेटिव रिपोर्टिंग से उनके आगे की योजना में असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: बीमारी से तंग ठेकेदार ने फांसी लगाई

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!