Bhopal News: इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती के बाद शादी करने का वादा करके किया शोषण, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। डीके पैलेसे होटल में एक युवती के साथ बलात्कार की घटना हुई है। आरोपी के साथ पीड़िता की पहचान पूर्व में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। चैटिंग फिर बातचीत के बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। अब वह उन बातों से मुकरा तो पीड़िता थाने पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टाग्राम के जरिए हुई पहचान
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 23 साल है। वह छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र में रहती है। पीड़िता प्रायवेट जॉब करती है। उसकी 2023 में आरोपी तुशांक मेहरा (Tusank Mehra) से इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए पहचान हुई थी। यह पहचान धीरे—धीरे नजदीकी में बदल गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया था। इस झांसे में लेकर वह उसको एक बार अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित डीके पैलेस होटल (DK Palace Hotel) में ले गया। यहां उसके साथ उसने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसके साथ कई बार ज्यादती की गई। कुछ समय बाद युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। आरोपी तनिष्क मेहरा ड्रायवरी का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को उसके अशोका गार्डन स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 367/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच और एफआईआर एसआई सुरेखा आरमो (SI Surekha Armo) ने दर्ज की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।