Bhopal Murder News: चाकू लगने से जख्मी व्यक्ति ने दम तोड़ा

Share

Bhopal Murder News: लेन—देन को लेकर हुआ था विवाद, हत्या के प्रयास में एक महीना पूर्व आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी घटना

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू लगने के बाद गंभीर रुप से जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Murder News) शहर की मिसरोद थाना पुलिस कर रही है। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन 14 दिसंबर को एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले गए थे। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद सोमवार दोपहर मृत घोषित कर दिया।

सीने और पेट में लगा चाकू का वार

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित खजूरी कला (Khajuri Kala) में मनोज अवस्थी (Manoj Awasthi) रहते थे। उनका बिल्डिंग मटैरियल की सप्लाई, भवन बनाने का काम था। उन्होंने सतीश विश्वकर्मा (Satish Vishwakarma) के मकान बनाने का काम किया था। जिसकी रकम के भुगतान को लेकर उसके साथ विवाद चल रहा था। उसके ही समाधान के लिए मनोज अवस्थी को 09 नवंबर रात लगभग नौ बजे भैरोपुर में कौशल नगर (Kaushal Nagar) के पास बंटी दांगी (Bunty Dangi) के कार्यालय में बुलाया था। बंटी दांगी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वह मनोज अवस्थी और सतीश विश्वकर्मा दोनों को पहचानते हैं। आरोपी सतीश विश्वकर्मा का वहां मनोज अवस्थी के साथ विवाद हो गया। तभी आवेश में आकर सतीश विश्वकर्मा और उसके साथी संजय मालवीय (Sanjay Malviya) ने मिलकर चाकू निकाल लिया। दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे थे। लेकिन, मनोज अवस्थी डरने की बजाय उनसे झूम गए। जिस कारण उनके हाथ में चाकू का वार लग गया। इसके बाद आरोपियों ने एक प्रहार सीने और दूसरा प्रहार पेट में कर दिया। जिस कारण चाकू का वार लगते ही पूरे कार्यालय में खून का फव्वारा फूट पड़ा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले बंटी दांगी और जख्मी के दोस्त जितेंद्र मालवीय (Jitendra Malviya) की मदद से उन्हें नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) ले जाया गया। वहां से मनोज अवस्थी को परिजन सिद्धांता अस्पताल (Siddhanta Hospital) ले गए। वहां हालत बिगड़ने पर 14 दिसंबर को एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद (Hyderabad) ले गए। यहां उन्हें एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोनटेरोलॉजी अस्पताल (Asian Institute of Gastroenterology Hospital) में इलाज के दौरान 15 दिसंबर की दोपहर मनोज अवस्थी की मौत हो गई। शव को पीएम के लिए हैदराबाद के मॉर्चुरी रुम में रख दिया गया है। मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार (TI Ratan Singh Parihar) ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस सतीश विश्वकर्मा और संजय मालवीय को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। मामले की शुरुआती जांच एएसआई आमोद शर्मा (ASI Amod Sharma) ने की थी। हालांकि मामला गंभीर होने के चलते पूछताछ और बाकी जांच एसआई रामकुमार प्रजापति (SI Rajkumar Prajapati) ने की थी।

यह भी पढ़ें:   अमिताभ के शो में जीते थे 50 लाख अब गबन की आरोपी है ये तहसीलदार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!