Bhopal News: केंद्रीय जांच एजेसियों के संज्ञान में आया मामला, डीजीपी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के दिए आदेश

भोपाल। राजधानी में नाबालिग बच्चों के पोर्न वीडियो बनाकर उससे कारोबार करने वाले रैकेट को लेकर एक निर्णय पुलिस मुख्यालय ने लिया है। इस मामले में संज्ञान केंद्रीय जांच एजेंसियों ने ली थी। घटना दो साल पूर्व की है। जिसमें सुनियोजित तरीके से पोर्न वीडियो बनाने का काम भोपाल (Bhopal News) शहर में चल रहा था। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस संबंध में डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) को पत्र भेजा था।
नोडल एजेंसी क्राइम ब्रांच को बनाया
जानकारी के अनुसार यह पत्राचार मार्च, 2025 में हुआ था। केंद्रीय जांच एजेंसियों को मेटा समेत अन्य सोशल साइट चलाने वाली कंपनियों ने दी थी। कंपनियों ने बताया था कि यह पोर्न वीडियो में नाबालिग हैं। वह वीडियो जिस पते और जिन नंबरों से बने उसकी भी जानकारी जांच एजेंसियों के साथ साझा की गई। इस संबंध में नोडल एजेंसी क्राइम ब्रांच को बनाया गया है। जांच के बाद क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने मंगलवारा, मिसरोद, कोतवाली, पिपलानी, अशोका गार्डन, बिलखिरिया, अयोध्या नगर और टीटी नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। यह सारे प्रकरण एक साथ दर्ज किए गए हैं। वीडियो 2021 से 2024 के बीच बने थे। यह वीडियो (Video) सोशल साइट के जरिए बांटे जा रहे थे। इस मामले में नोडल अधिकारी एसीपी सायबर क्राइम सुजीत तिवारी (ACP Sujeet Tiwari) को बनाया गया है। उनसे संपर्क किया गया तो वे बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।