Bhopal Cop News: पुलिस कमिश्रर ने थाना प्रभारियों से सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने दिए निर्देशख, पैदल पेट्रोलिंग के साथ शांति समितियों से बनाए संवाद

भोपाल। गणेश उत्सव बुधवार से शुरु होने वाला है। इससे पहले पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने भोपाल (Bhopal Cop News) शहर में तैनात सभी प्रभारियों के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक बुलाई। पुलिस कमिश्रर ने सभी प्रमुख पंडालों में अति आवश्यक रुप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश थाना प्रभारियों को दे दिए हैं। इसके अलावा पैदल पेट्रोलिंग और सोशल मीडिया में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
गणेश प्रतिमाओं की बिंदुवार जानकारी मांगी
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, पंकज श्रीवास्तव के अलावा सभी जोन के पुलिस उपायुक्त मौजूद थे। पुलिस कमिश्रर ने थाना प्रभारियों से उनके यहां बैठाई जा रही गणेश प्रतिमाओं की बिंदुवार जानकारी मांगी। बैठक में चल समारोह/जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थल, प्रतिमा/पंडाल सुरक्षा, आमजन की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा, लाईटिंग, जूलुस व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन घाट व्यवस्था, त्यौहार में नगर रक्षा समिति का सहयोग इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रतिमा स्थलों वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक निरंतर गश्त करेंगे। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर निगरानी, अवैध शराब तस्कर, हथियार तस्कर, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करने बोला। निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए भी उन्होंने बोला।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।