Bhopal News: जिस वाहन ने टक्कर मारी उसका पुलिस को नहीं मिला सुराग

भोपाल। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई थी। हादसा जिस वाहन से हुआ उसके संबंध में अभी कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। मामले की आगे पड़ताल के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा है।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 08 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे स्पंदन अस्पताल (Spandan Hospital) के सामने हुई थी। हादसे के वक्त दयाल चंद्र गढ़वाल (Dayal Chandra Gadwal) पिता नाथूराम गढ़वाल उम्र 53 साल सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दयाल चंद्र गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वे गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र स्थित बीडीए कॉलोनी की पतंजलि परिसर (Patanjali Parisar) में रहते थे। वे कोहेफिजा स्थित दाता कालोनी (Data Colony) में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की जॉब करते थे। घटना के संबंध में उनके मोबाइल फोन से बेटे रमन गढ़वाल (Raman Gadwal) को सूचना दी गई थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल प्रवीण चतुर्वेदी (HC Praveen Chaturvedi) कर रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग 47/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।