Bhopal News: बाइक में सवार थे दो अन्य व्यक्ति भी जख्मी, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

भोपाल। तेज रफ्तार बाइक झाड़ियों में घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इलाके की है। कोलार रोड में तेज रफ्तार बाइक झाड़ियों में घुस गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक में सवार दो अन्य युवक भी जख्मी है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बाइक की रफ्तार अधिक होने से झाड़ियों में घुसी
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 21 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे हुई थी। हादसा कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा (Kajlikheda) के पास हुआ था। बाइक में नितिन मंडल (Nitin Mandal) पिता नंदलाल मंडल उम्र 24 साल सवार था। उसको गंभीर हालत में जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान 22 अप्रैल की सुबह दस बजे उसकी मौत हो गई। नितिन मंडल मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला था। यहां कोलार रोड स्थित अनुपम वेयर हाउस (Anupam Ware House) में मजदूरी करता था। घटना वाले दिन बाइक (Bike) पर उसके साथ चचेरा भाई भूपेन्द्र मंडल (Bhupendra Mandal) और एक अन्य सवार था। बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण वह झाड़ियों में घुस गई थी। मामले की जांच एसआई जोगेंद्र नेगी (SI Jogendra Negi) कर रहे हैं। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 33/25 कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।