Bhopal News: चालक की मौत, हादसे में दो अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी,रक्षाबंधन मनाने पुश्तैनी घर जा रहे थे

भोपाल। सडक़ पर लापरवाही से खड़े ट्रक में बाइक जा टकराई। इस हादसे में बाइक चला रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी है। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खड़े ट्रक में जा टकराई बाइक
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार सडक़ दुर्घटना 08 अगस्त की रात लगभग दस बजे मीर स्टील(Meer Steel) गोदाम के पास हुई। बाइक (Bike) को सुखदेव कीर (Sukhdev Keer) पिता सीताराम कीर उम्र 33 साल चला रहा था। उसके साथ 20 वर्षीय मनोज ठाकुर (Manoj Thakur) और राम सिंह (Ram Singh) भी बैठे हुए थे। ट्रक (Truck) आरजे-04-जीए-5815 बिना सिग्नल के सडक़ किनारे खड़ा था। इसलिए बाइक समेत तीनों उससे जा टकराए। हादसे में मौके पर ही सुखदेव कीर की मौत हो गई। उसके सिर, सीने में गंभीर चोटें आई थी। वह मूलत: रायसेन (Raisen) जिले के सुल्तानपुर (Sultanpur) थाना क्षेत्र स्थित देहगांव का रहने वाला था। तीनों रक्षाबंधन मनाने बाइक एमपी-38-एमएन-7564 से जा रहे थे। सुखी सेवनिया पुलिस ने मर्ग 57/25 कायम कर लिया है। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मनोज ठाकुर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।