Bhopal News: आरोपी के खिलाफ अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया गया प्रकरण

भोपाल। अवैध तरीके से गैस भरकर बेचने वाले एक अड्डे पर छापा मारा गया। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस ने की है। आरोपी के खिलाफ अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
घर पर गैस रिफलिंग कर रहा था।
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार करोद (Karond) में स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के नजदीक पीले क्वार्टर के पास यह कारखाना चल रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने दबिश दी थी। यहां से आरोपी तौहिद पठान (Tauhid Pathan) पिता वाजिद पठान उम्र 20 साल को हिरासत में लिया गया। वह अपने घर पर अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों (Gas Cylinder) से गैस रिफलिंग (Refilling) कर रहा था। पुलिस ने आरोपी तौहिद पठान की निशानदेही पर उसके घर से दो व्यवसायिक सिलेंडर जब्त किए हैं। इनमें भरी गैस को वह चार घरेलू सिलेंडर में भरने का वह काम कर रहा था। पुलिस ने चार एचपी कंपनी के घरेलू सिलेंडर के अलावा एक इलेक्ट्रानिक कांटा, एक मोटर जिसमे हाईड्रोलिक पाईप और एक नोजल रिफलिंग समेत अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को प्रकरण 919/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।