Bhopal Gun Shot: शारिक अहमद से जुड़े उसके शागिर्द को पुलिस ने धरदबोचा, दो अन्य की तलाश अभी भी जारी

भोपाल। आधा दर्जन से अधिक हवाई फायर कोतवाली इलाके में 23—24 सितंबर की दरमियानी रात किए गए। यह वारदात लेन-देन में चल रहे एक विवाद के चलते अंजाम दी गई। इस मामले में भोपाल (Bhopal Gun Shot) शहर की कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। वह शारिक अहमद से जुड़ा हुआ है जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पुलिस को उसके दो अन्य साथियों की तलाश है।
पहले से दर्ज है कई प्रकरण
कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार दानिश बेग (Danish Baig) पिता जफर बेग उम्र 30 साल खजांची वाली गली में रहता है। वह रात लगभग सवा एक बजे अपने घर के पास पटिए पर बड़े भाई सारिक बेग (Shariq Baig) और दोस्त फरहान के साथ बैठा हुआ था। दानिश बेग बिरयानी की दुकान चलाता है। तभी फैजान मछली एक्टिवा से उसके पास आया। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। उससे करीब डेढ़ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें दानिश बेग को उससे पैसा लेना है। जिसको लेकर वह समझौता भी कर चुका है। आरोपियों ने उसी बात को लेकर उससे विवाद किया करते हुए गाली-गलौज करने के बाद पिस्टल (Pistol) निकाल ली। आरोपी ने एक-एक करके आठ हवाई फायर कर दिए। गोलियों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकल आए। जब गोलियां चलने लगी तो दानिश बेग और उसके भाई जान बचाने के लिए भागने लगे। वह जब भाग रहे थे तब गिरने से वह जख्मी हो गया। गिरने से बाएं कान के पास और बाएं घुटनों में चोट लगी है। वहीं बड़े भाई सारिक बेग को पैर के दोनो घुटनों में चोट आई है। आरोपी पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी फैजान अली खान उर्फ मछली (Faizan Ali Khan@Machli) पिता अनवर अली खान उम्र 32 साल को दबोच लिया। वह तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा (Budhwara) में रहता है। उसके पास से भरी पिस्टल बरामद हो गई है। फैजान अली खान उर्फ मछली के खिलाफ तलैया, ऐशबाग, निशातपुरा, कोहेफिजा में मारपीट, तोड़फोड़, देह व्यापार अधिनियम, बलवा, जानलेवा हमले के प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ इंदौर (Indore) के लसुडिया थाने में भी अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है। उसे जून, 2025 में तीन साल के लिए बंध पत्र भी भराया गया था। पुलिस ने अभी उसके साथ मौजूद दो अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।