Bhopal News: सवा दो लाख रुपए का माल चोरी

Share

Bhopal News: दो ट्रेनों के भीतर महिलाओं को बदमाशों ने बनाया निशाना

Bhopal News
Rani Kamlapati Station

भोपाल। चलती ट्रेन के भीतर घुसकर बदमाशों ने दो महिलाओं के सामान को चोरी कर लिया। ये वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के रानी कमलापति स्टेशन पर हुई है। बदमाश सोने-चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब सवा दो लाख रुपए का माल ले गए हैं। इन दोनों घटनाओं की जांच रानी कमलापति जीआरपी कर रही है।

सिरहाने रखे पर्स चोरी

रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) पुलिस के अनुसार पहली वारदात 27-28 अगस्त की दरमियानी रात डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (Dr Ambedkar Nagar Express) के एस-2 कोच में हुई थी। इस कोच में प्रमोद ढोके (Pramod Dhoke) पिता संतोष ढोके उम्र 50 साल का परिवार सफर कर रहा था। परिवार 27 अगस्त को पांढुर्ना स्टेशन से इंदौर जाने के लिए ट्रेन (Train) में सवार हुआ था। ट्रेन जब रानी कमलापति पर पहुंची तो प्रमोद ढोके की पत्नी की नींद खुली। उनके सिरहाने के नीचे पर्स (Purse) था। वह गायब था। पर्स के भीतर सैमसंग और एमआई कंपनी के दो मोबाइल (Mobile)  के अलावा एक लाख रुपए नकद रखे हुए थे। इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात जीटी एक्सप्रेस (GT Express) के एसी कोच बी-5 में हुई। रिपोर्ट गुंजा जोशी ने दर्ज कराई है। वे मथुरा (Mathura) रेलवे स्टेशन से नागपुर जाने ट्रेन में सवार हुई थी। उनका भी सिराहने के नीचे रखा पर्स चोरी चला गया। जिसमें सैमसंग कंपनी का मोबाइल, मंगलसूत्र डेढ़ तोला वजनी, दो टाइटन घड़ियां के अलावा नकदी पंद्रह हजार रुपए रखे हुए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: भोपाल उत्सव मेले के बाहर मचा गदर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइ

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!