Bhopal News: पिता का दो साल पहले हो चुका निधन, मां की तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले गया था बड़ा भाई

भोपाल। नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के वक्त उसका बड़ा भाई तबीयत बिगडऩे पर मां को अस्पताल दिखाने गया हुआ था।
जरा-जरा बात में आवेश मेें आ जाती थी छात्रा
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय आकांक्षा भारती (Akansha Bharti) दशहरा मैदान के पास बंजारी मोहल्ला में रहती थी। वह कक्षा दसवीं में पढ़ाई करती थी। मां रेणु भारती (Renu Bharti) बंगलों में काम करके परिवार का गुजर-बसर कर रही थी। उसकी बेटी के अलावा बड़ा बेटा सौरव भारती (Saurav Bharti) है। बेटी कक्षा दसवीं में पढ़ती थी। जबकि बेटा कक्षा बारहवीं का छात्र है। आकांक्षा भारती जरा-जरा बात में आवेश मेें आती थी। उसकी मानसिक स्थिति सामान्य व्यक्तियों के मुकाबले प्रतिकूल भी नहीं थी। ऐसा परिवार ने पुलिस को बताया है। रेणु भारती की 17 अगस्त को तबीयत बिगड़ गई थी। जिस कारण उसको बेटा सौरव निजी अस्पताल ले गया था। वहां से रात आठ बजे वापस लौटे तो दरवाजा बंद मिला। उसे तोड़ा गया तो आकांक्षा भारती फंदे पर लटकी मिली। उसको जेके अस्पताल (JK Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। मामले की जांच एएसआई मनोज नागवंशी (ASI Manoj Nagvanshi) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस ने मर्ग 80/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।