Bhopal News: होटल में जॉब करने गया था पति, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। घटना के वक्त होटल में जॉब करने के लिए पति गया हुआ था। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार घटना गंगा नगर (Ganga Nagar) बस्ती में 04 नवंबर की सुबह चार बजे हुई थी। मनीषा अहिरवार (Manisha Ahirwar) पति मनोज अहिरवार उम्र 25 साल का शव फंदे पर उसके रिश्तेदार मदन लाल अहिरवार (Madan Lal Ahirwar) ने लटका पाया था। उसका मायका सागर (Sagar) जिले में हैं। घटना के वक्त पति मनोज अहिरवार होटल में गया हुआ था। मनीषा अहिरवार घरेलू काम करती थी। उसकी शादी 2017 में हुई थी। शादी के बाद उसे दो बच्चे भी है। पुलिस ने बताया कि किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए परिजनों से पूछताछ करके आगे स्थिति साफ हो सकेगी। मामले की जांच एसआई मोहन शर्मा (SI Mohan Sharma) कर रहे है। श्यामला हिल्स पुलिस ने मर्ग 14/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।