Bhopal News: अलर्ट अलार्म बजा तो चोरी का हुआ खुलासा, प्रकरण दर्ज

भोपाल। कार में रखा लैपटॉप चोरी चला गया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई है। कार अनलॉक थी जब उसका गेट खोला तो उसका सायरन बज गया। यह देखकर कार मालिक आया तो चोरी का पता चला।
सिक्योरिटी अलार्म बजने पर चोरी का पता चला
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार विशाल वीरानी (Vishal Virani) पिता विकाश वीरानी उम्र 28 साल चुना भट्टी थाना क्षेत्र स्थित दीपक सोसायटी (Deepak Society) में रहता है। विशाल वीरानी राजधानी में कारोबारी हैं। वे हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अरेरा कालोनी (Arera Colony) में इंडस बैंक (Indus Bank) में आए हुए थे। यहां 14 अगस्त की रात दस बजे कार को पार्क करके सामान खरीदने चले गए। तभी उनके कार (Car) से सिक्योरिटी अलार्म बजने की आवाज आई। वे वापस कार में पहुंचे देखा तो उनका लैपटॉप (Laptop) कार से गायब था। पुलिस ने चोरी गए लैपटॉप की कीमत 35 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण 15 अगस्त की शाम लगभग साढ़े सात बजे दर्ज किया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मिलन सिंह (HC Milan Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने चोरी का प्रकरण 419/25 कायम कर लिया है। जहां वारदात हुई है उसके ही नजदीक पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध का भी हुलिया पता चला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।