Bhopal News: ट्रांसपोर्ट कारोबारी के मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी

Share

Bhopal News: पड़ोसी के घर में बने दुकान से बाइक उठा ले गए, दूसरे मकान से बाइक चुराई स्टार्ट नहीं हुई तो लावारिस छोड़ गए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ट्रांसपोर्ट कारोबारी के मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी चले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई है। कारोबारी के मकान के बाद उनके पड़ोस में गोदाम का ताला भी चोरों ने तोड़ा। वहां से बाइक उठाकर चोर ले भागे। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पड़ोस में गोदाम का ताला भी तोड़ा

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात 31 अक्टूबर से 04 नवंबर के बीच रतनपुर सड़क स्थित दीप मोहिनी काम्पलेक्स (Deep Mohini Complex) में अंजाम दी गई। यहां अंकित शर्मा (Ankit Sharma) पिता भवानी शंकर शर्मा उम्र 30 साल का परिवार रहता है। वे ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। बताया जा रहा है कि उनके मकान से करीब 10 तौला सोना, आधा किलो वजनी जेवरात के अलावा लैपटॉप चोरी गया है। इसके बाद उनके पड़ोस में स्थित मकान के गोदाम का ताला चोरों ने तोड़ा। यहां से बाइक (Bike) चोरी करके बदमाश ले गए। इसके बाद तीसरे मकान के बाहर खड़ी बाइक का भी लॉक तोड़ दिया। लेकिन वह चालू नहीं हुई तो उसे वहीं छोड़कर आरोपी भाग गए। मामले की जांच एएसआई भागीरथ राय (ASI Bhagirath Rai) कर रहे हैं। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण 532/25 दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं। जिस कारण संदेहियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। उल्लेखनीय है कि इससे एक पखवाड़ा पहले भी चार-पांच मकानों में एक साथ चोरी की वारदात हुई थी। उस मामले में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: डेढ़ महीने बाद सायबर फ्रॉड का मामला दर्ज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!