Bhopal News: कारोबारी के घर की तिजोरी खोलकर जेवरात ले गए चोर, पुलिस ने चोरी गई संपत्ति पर चुप्पी साधी

भोपाल। कारोबारी के घर से चोर लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि चोरी गई संपत्ति करीब 50 लाख रुपए की है।
तिजौरी का ताला तोड़कर की वारदात
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने बताया कि कमाल उद्दीन (Qamal Uddin) पिता स्वर्गीय जमाल उद्दीन उम्र 51 साल रिगालिया हाईट्स के नजदीक फिजा पैलेस (Fiza Palace) में रहते हैं। उनके बड़े बेटे मोहम्मद बिलाल(Mohammed Bilal) की शादी थी। इसलिए वे 28 अक्टूबर को बैरागढ़ में स्थित फॉरच्यून रिसोर्ट (Fortune Resort) मेें चले गए थे। उनके पास शादी के दौरान इवेंट मैनेजर मोहम्मद तारिक (Mohammed Tariq) का फोन आया। उन्होंने फिजा पैलेस में बेटे की शादी के लिए आतिशबाजी शूट के लिए चाबी से खोलने के लिए बोला था। इसके बाद कमाल उद्दीन ने उन्होंने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी सैयद रेहान अली (Sayed Rehan Ali) को घर की चाबी देकर भेज दिया। परिवार 28-29 अक्टूबर की रात सवा दो बजे पहुंचा तो उन्हें तिजौरी का ताला टूटा मिला। तिजौरी के भीतर करीब 12 लाख रुपए नकदी के अलावा शादी में इस्तेमाल के लिए खरीदे कीमती जेवरात थे। कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 653/25 दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शादी वाले घर में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें कोहेफिजा थाना पुलिस ने चोरी गए जेवरात और नकदी की रकम छुपाते हुए आरोपियों को दबोचने के बाद डेढ़ करोड़ रूपए की चोरी का खुलासा किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह प्रकरण भी हूबहू वैसा ही है। लेकिन, अब इस मामले में पुलिस दबाने के प्रयास में नाकाम रही।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।