Bhopal News: फरार चल रहे आरोपियों को संरक्षण दे रखा था

भोपाल। लगभग दो सप्ताह से फरार चल रहे चार आरोपियों को भोपाल (Bhopal News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवे का प्रकरण दर्ज था। गिरफ्तार एक आरोपी को संरक्षण देने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
धारदार हथियार से किया था वार
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस ने बताया दुर्गेश उर्फ भैय्यू मेहरा (Durgesh@Bhaiyu Mehra) पिता सुरेश मेहरा उम्र 20 साल दामखेडा ए-सेक्टर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें भरत डामौर Bharat Damaur, गोविन्द मालवीय Govind Malviya, शुभम सरदार (Shubham Sardar) , गजनी ने धारदार हथियार से वार करके हमला किया था। शुभम सरदार को कमला नगर (Kamla Nagar) पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ा था। उसके बाद बाकी आरोपियों की पता लगाया जा रहा था। पुलिस ने गोविंद मालवीय पिता मालम सिंह मालवीय उम्र 29, नीतेश जाटव (Nitesh Jatav) पिता लीलाकिशन उम्र 24 साल, धनु उर्फ धनराज डामोर (Dhanu@Dhanraj Damaur ) पिता तेजसिंह डामोर उम्र 19 साल और बबलू मेहरा (Bablu Mehra) पिता प्रताप मेहरा उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया। अधिकांश आरोपी दामखेडा ए सेक्टर में रहते हैं। बबलू मेहरा ने फरार चल रहे आरोपियों को संरक्षण देकर उन्हें पुलिस गिरफ्तारी से छुपाकर रखा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।