Bhopal News: टीवी, मोबाइल, मिठाई समेत हजारों रुपए का माल समेट ले गया था

भोपाल। होटल के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को दबोच लिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस ने की है। आरोपी के कब्जे से चोरी गया सारा माल बरामद कर लिया गया है।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिला सुराग
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार 04 नवंबर को थाने में संजय तलरेजा (Sanjay Talreja) पिता जयप्रकाश तलरेला उम्र 38 साल ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। वे ईदगाह हिल्स स्थित प्रभु नगर (Prabhu Nagar) में रहते हैं। उनकी कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने संजय फ्रेश बेक एवं चीनी कम नाम की दुकान है। दुकान का काँच तोड़कर मोबाइल, टीएफटी स्क्रीन, प्रिंटर नकदी साढ़े पांच हजार रुपए के अलावा अन्य खाद्य सामग्री चोरी चली गई थी। यह जानकारी उनके भाई गौरव तलरेजा (Gaurav Talreja) ने उन्हें दी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस को इस मामले में सुराग मिला। कोहेफिजा थाना पुलिस ने इस मामले में रोहित उर्फ नानू गौर (Rohit@Nanu Gaur) पिता स्वर्गीय राजेश गौर उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह सईद नगर में रहता है। पुलिस उससे अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।