Bhopal News: दो शातिर चोर पांच वाहनों के साथ गिरफ्तार

Share

Bhopal News: चार थाना क्षेत्रों में पांच महीने के भीतर की वारदातें

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शहर में अलग-अलग पांच स्थानों से चार वाहन और एक इलेक्ट्रिक सायकिल चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद वाहनों की कीमत पांच लाख रुपए बताई है।

कई थानों में दर्ज है चोरी के मामले

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हरिओम वर्मा (Hariom Verma) की मार्च, 2025 में इलेक्ट्रिक सायकिल चोरी गई थी। उन्होंने कमला नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में मोहम्मद रेहान खान (Mohammed Rehan Khan) और रामेश्वर वेले उर्फ दीपक संदेही थे। रेहान खान ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित बाग फरत अफजा में रहता है। उससे पूछताछ की गई तो उसने दोस्त दीपक ऊर्फ रामेश्वर वेले के नाम का खुलासा किया। रामेश्वर वेले (Rameshwar Vele) एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मैदामिल के पास अर्जुन नगर (Arjun Nagar) बस्ती में रहता है। फिलहाल वह पुलिस की धरपकड़ से बचने राजगढ़ (Rajgarh) जिले के ब्यावरा में रह रहा था। आरोपियों ने कमला नगर से ही बाइक (Bike) चोरी करना भी कबूला। इसके अलावा आरोपियों ने स्टेशन बजरिया, हबीबगंज और तलैया थाना क्षेत्र में भी वाहन चोरी करना कबूला। आरोपियों से सारे वाहन बरामद कर लिए गए है। रेहान खान के खिलाफ कई थानों में चोरी के 06 मामले दर्ज है। वहीं रामेश्वर वेले ऊर्फ दीपक (Rameshwar vele@Deepak) के खिलाफ चोरी के 28 मामले दर्ज है। आरोपी मोहम्मद रेहान पिता मोहम्मद शमीम उम्र 20 साल और रामेश्वर वेले ऊर्फ दीपक पिता सूर्यभान वेले उम्र 24 साल को अदालत में पेश कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!