Bhopal News: जूनियर इंजीनियर को मारपीट कर किया जख्मी

Share

Bhopal News: वसूली करने गए घर के मुखिया ने मारपीट करके धमकाया, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बिजली का बिल वसूलने गए जूनियर इंजीनियर को मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया गया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके में हुई है। जिसमें पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पूरे घटनाक्रम का जूनियर इंजीनियर के साथ मौजूद स्टाफ ने बकायदा वीडियो भी बनाया है। वह पुलिस को जांच के लिए सौंप दिया गया है।

मारपीट की कर्मचारियों ने बनाई वीडियो

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार घटना 08 सितंबर की दोपहर साढ़े बारह बजे हुई थी। थाने में शिकायत संत कुमार तिवारी (Sant Kumar Tiwari) ने दर्ज कराई। वह मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Limited) में लाइनमेन है। उसने बताया कि आरोपी संजय कुमार (Sanjay Kumar) है। दल जूनियर इंजीनियर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) के नेतृत्व में 43 हजार 229 रुपए की वसूली करने गया था। रकम भुगतान करने की बजाय आरोपी ने उसे धमकाया। इसके अलावा सरकारी काम की बजाय अड़ीबाजी करने का आरोप लगाते हुए वह मारपीट पर उतर आया। ऐसा करते हुए कर्मचारियों ने वीडियो (Video) भी बना ली। आरोपी ने जूनियर इंजीनियर का हाथ मोड़कर उसके साथ मारपीट की थी। यह वीडियो देखने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का प्रकरण 526/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई सुनील कुमार चौकसे (ASI Sunil Kumar Chauksey) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: बैंक मैनेजर के साथ धोखाधड़ी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!