Bhopal News: ऑपरेशन होने के चलते मां सागर जिले में स्थित पुश्तैनी घर पर मौजूद, बेटे ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

भोपाल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सूने मकान से लाखों रूपए के जेवरात चोर समेट ले गए। उसका ऑपरेशन होने के चलते अभी वह सागर जिले में हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। थाने में बेटे ने प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस चोरी गई संपत्ति की कीमत एक लाख रुपए बता रही है।
शाम को घर आने पर चोरी का चला पता
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार करण सूर्यवंशी (Karan Suryavanshi) पिता रमेश सूर्यवंशी उम्र 25 साल मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) में रहता है। परिवार मूलत: सागर (Sagar) जिले का रहने वाला है। करण सूर्यवंशी प्लम्बर का काम करता है। वह 27 सितंबर की सुबह काम पर चला गया था। वहां से शाम को लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला। उसने अलमारी में देखा तो उसकी मां के दो मंगलसूत्र, सोने की दो अंगूठी, कान की बाली, तीन नाक की नथनी, एक करधौनी, दो जोड़ी पायल और दो बिछिया नहीं मिली। मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। वह ऑपरेशन होने के चलते सागर जिले में गई हुई है। मामले की जांच एएसआई रमाशंकर खरे (ASI Ramashankar Khare) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 561/25 कायम कर लिया है। पुलिस की टीम सीसीटीवी खंगालने का काम कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।