Bhopal News: कार की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम की मौत

Share

Bhopal News: नाना चला रहे थे मोपेड,मां की गोद से छिटककर गिरा मासूम, ईवी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे जब्त किया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। मोपेड को एक वृद्ध चला रहा था। उसके पीछे उसकी बेटी थी जिसकी गोद में डेढ़ साल का बालक था। टक्कर लगने के बाद बालक मां की गोद से छिटककर गिरा जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद कार को जब्त कर लिया है।

मां की गोद से छिटककर गिरा मासूम

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार यह मार्मिक दुर्घटना 19 अगस्त की दोपहर दो बजे हुई थी। घटना नीलबड़ चौराहा पर हुई थी। टक्कर मारने वाली ईवी कार (EV Car) थी। दुर्घटना में अली अंसारी (Ali Ansari) पिता शोयब अंसारी उम्र डेढ़ साल की मौत हो गई। उसका परिवार रातीबड़ स्थित सिकंदराबाद गांव का रहने वाला है। अली अंसारी के नाना शेरु खान (Sheru Khan)  हार्डवेयर दुकान चलाते हैं। वे अपनी बेटी सैयदा को लेकर मोपेड (Moped) से जा रहे थे। उनकी मोपेड पर ईवी कार एमपी—04—वाएजी—8371 के चालक ने टक्कर मार दी थी। मामले की जांच एएसआई अनंत पांडे (ASI Anant Pandey) कर रहे है। रातीबड़ पुलिस ने मर्ग 36/25 कायम कर लिया है। मासूम बालक का शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में स्थित गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया गया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: खलिहान में महिला को दबोचकर की दरिंदगी 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!