Fraud Arrest : ज्योतिषी का झांसा देकर कराता था निवेश, पत्नी—बेटी भी गिरफ्तार

Share
Fraud Arrest
इंदौर के लसूडिया थाने में आरोपी मनोज शर्मा पत्नी और बेटी के साथ मौजूद

लोकायुक्त पुलिस को आठ साल से थी जालसाज की तलाश, इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, वेबसाइट बनाकर दे रहे थे लोगों को झांसा

इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी को जालसाजी के मामले में (Fraud Arrest) गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी का बेटा इस मामले में आरोपी है वह फरार हो गया है। आरोपियों के खिलाफ लोकायुक्त में भी शिकायत की गई थी।

लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार आरोपी करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। इस परिवार के खिलाफ ग्वालियर के पड़ाव, झांसी रोड समेत अन्य थानों में पहले से ही इस तरह की वारदातों को लेकर मुकदमे (Forgery Case) दर्ज हैं। ग्वालियर पुलिस आरोपी पर इनाम भी घोषित कर चुकी है। आरोपी फिलहाल इंदौर के ड्रीम सिटी सैटेलाइट कॉलोनी में पिछले दो महीने से रह रहे थे। यह आरोपी 2011 से फरार थे। लसूड़िया थाना पुलिस मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। दरअसल, इस परिवार की जानकारी उसने थाना पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी कई भाषाओं का जानकार भी है।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी (Fraud Arrest) मनोज शर्मा है। पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी वर्षा शर्मा और बेटी साक्षी शर्मा को भी हिरासत में लिया है। यह सारे आरोपी वेबसाइट इंडिया फ्यूचर साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट चलाते थे। इसमें लॉग इन करने वालों को परिवार वर्षा गंगा मेटल एंड मिनरल प्रायवेट लिमिटेड पर निवेश करने का झांसा देते थे। आरोपी इसमें कुंडली योग बताकर झांसे में लेते थे। आरोपियों ने किसी से चंदन, तेल, केसर जैसे धंधे कुंडली में बताकर निवेश (Fake Invest) कराया। निवेश कराने के लिए रकम आरोपी मनोज शर्मा ने ली। ऐसे पीड़ित लोगों में संजय शर्मा, आनंद सिंह, अभिमन्यू सिंह, विवेक तोमर, डॉक्टर रमाकांत रावत से लेकर कई अन्य से करोड़ों रुपए ऐंठ चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मनोज शर्मा और उसके परिवार के गिरफ्तार (Fraud Arrest) की सूचना ग्वालियर पुलिस को दे दी गई है। अगली कार्रवाई वही करेगी।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Fraud Case: दीपावली की एक रात पहले तांत्रिक ऐसा करते हैं, यकीन नहीं हैं तो खबर पढ़ लीजिए
Don`t copy text!