MP Home Guard News: राज्यपाल ने होमगार्ड डीजी को दिखाया आईना

Share

MP Home Guard News: जवानों को तनाव मुक्त रहने के साथ—साथ उनके कौशल उन्नयन पर फोकस कार्यक्रम चलाने का दिया सुझाव

MP Home Guard News
होमगार्ड मुख्यालय में निर्मित शिल्प उपवन लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और होमगार्ड डीजी पवन जैन समेत कई अन्य आला अधिकारी। पुलिस मुख्यालय के जनसंपर्क विभाग से जारी चित्र।

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल सोमवार को होमगार्ड मुख्यालय (MP Home Guard News) पहुंचे थे। दरअसल, उनकी अध्यक्षता में शिल्प उपवन —पत्थरों को तराशकर बनाई गई कलाकृति— का उदघाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड जवानों के तनाव मुक्त रखने से संबंधित टिप्स दिए। जिसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narrottam Mishra) और होमगार्ड डीजी पवन जैन (DG Pavan Jain) कोई जवाब नहीं दे सके। इस उपवन में ग्वालियर से बुलाए गए पत्थरों की सात कलाकृतियां शिल्पकारों ने बनाई है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल को कोरोना से संबंधित ड्यूटी के बारे में बताया गया। लेकिन, इस दौरान होमगार्ड जवानों की हुई क्षति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

इन बातों को फोकस करने बोला

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आपदा में बिना डरे, पीछे हटे अपना कर्तव्य निभाते हुए वीर जवानों के कौशल को इस शिल्प उपवन में प्रदर्शित करना सराहनीय है। उन्होंने शिल्पकारों को बधाई भी दी। शिल्प उपवन में भगवान गणेश, कामधेनु, शब्दब्रम्ह, चातक पक्षी, शिव-शक्ति, प्रकृति और उल्का पिण्ड रूपी पाषाण में रचित कलाकृतियां बनाई गई है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा यह उपवन जवानों की सेवा, त्याग, तप से परिचित कराएगा। पटेल ने जवानों को संबोधित करते कहा कि होमगार्ड चुनौतियों का सामना दृढ़ता और वीरता के साथ करने वाले वीरों का संगठन है। प्राकृतिक आपदा, महामारी और शांति-सुरक्षा से जुडे़ प्रबंधन, राहत और बचाव का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। जवानों का सदैव तनाव मुक्त रहना, धैर्य के साथ काम करना ज़रूरी हैं। इसके लिए निरंतर दक्षता प्राप्ति के कार्य और अभ्यास करते रहना चाहिए। प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन के आयोजन भी होने चाहिए। इनमें आपदा प्रबंधन के अनुभवों को साझा करना चाहिए। योग और खेलकूद को जीवन की दिनचर्या में शामिल करना भी ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो स्थानों से साढ़े तीन लाख रूपए का माल चोरी 

होमगार्ड अफसरों ने दिया यह आंकड़ा

MP Home Guard News
शिल्प उपवन लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल। पुलिस मुख्यालय जनसंपर्क विभाग से जारी चित्र।

राज्यपाल ने बाढ़ के दौरान नौ जिलों में चलाए रेस्क्यू अभियान के बारे में बताया। उस वक्त होम गार्ड (MP Home Guard News) जवानों ने एसडीईआरएफ के सहयोग से 9 हज़ार 342 लोगों को 561 रेस्क्यू आपरेशनों में सुरक्षित निकाला। इतना ही नहीं कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए 12 हज़ार 591 सैनिक, कर्मचारी और अधिकारियों को कर्मवीर योद्धा पदक मिला। पटेल ने छायांचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बचाव करने वाली तस्वीर भी प्रदर्शित थी। उन्‍होंने भोपाल, उज्‍जैन, ग्‍वालियर और जबलपुर को जिलों को रेस्‍क्‍यू वाहनों की चाबियां तथा जिलों के दस प्‍लाटून कमांडर को एसडीईआरएफ के कार्य के लिए टेबलेट सौंपे। कार्यक्रम में डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्‍य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ मिलिंद कांस्कर, एडीजी आदर्श कटियार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Home Guard News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!