Bhopal Loot News: पीड़ित की गुहार सुनकर कुछ दूर जाकर मोबाइल फेंककर नकदी से भरा पर्स ले गए बदमाश

भोपाल। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर एक व्यक्ति को लूट लिया। उससे मोबाइल और पर्स छीना। पीड़ित गिड़गिड़ाता रहा मेरा मोबाइल रहने दो, पर्स ले जाओ। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके में हुई है। बदमाश दोनों चीज ले गए लेकिन कुछ दूर जाकर उसका मोबाइल यह बोलकर फेंक दिया यह रख ले। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रंगदारी दिखाकर सामान छीना
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार बंटी अहिरवार (Bunty Ahirwar) पिता छोटेलाल अहिरवार उम्र 37 साल सागर (Sagar) जिले के बीना तहसील का रहने वाला है। वह फेब्रीकेशन का काम करता है। बंटी अहिरवार लोहा जोड़ने वाली वैल्डिंग मशीन रिपेयर कराने बीना (Beena) से भोपाल आया था। वह 30 जुलाई को सुबह भोपाल आया था। रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार ने उसे डेढ़ घंटे बाद बुलाया। इसलिए वह समय काटने के लिए बड़ा बाग के नजदीक बावड़ी पर चला गया। वहां दोपहर लगभग एक बजे दो लड़के उसके पास आए। उनके पास कट्टा बोलकर कपड़े में कुछ सामान दिखाया। उससे मोबाइल (Mobile) और पर्स मांगा। भय में आकर उसने सामान तो दे दिया। लेकिन मोबाइल न ले जाने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। बदमाशों का दिल उस वक्त नहीं पसीजा। रंगदारी दिखाकर दोनों सामान छीन लिया। लेकिन, कुछ दूर जाकर उसको इशारा करते हुए उसका मोबाइल फेंक गए। वह उसको लावारिस हालत में मिल गया। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने इस मामले में झपटमारी का प्रकरण 450/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई माधव सिंह परिहार (SI Madhav Singh Parihar) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।