Bhopal News: पिता ने बच्ची पाने के लिए किया फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal News: स्वस्थ पत्नी को बताया विक्षिप्त, चिकित्सीय रिपोर्ट के बाद सच्चाई हुई उजागर

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पति-पत्नी का एक विचिल मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव (SDM Ravish Kumar Shrivastav) के समक्ष पहुंचा था। विवाद पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद के कारण पहुंचा था। जिसमें दोनों बच्ची को अपने पास रखना चाहते थे। इसके लिए पति ने पत्नी को विक्षिप्त बताकर दावा किया था। लेकिन, एसडीएम ने मामले की चिकित्सीय परीक्षण कराया तो वह स्वस्थ पाई गई। मामला तीन साल की बच्ची से जुड़ा था। इसलिए प्रशासन ने बच्ची को मां को सौंपने का फैसला लिया।

पति ने हेपेटाइटिस बी को बनाया आधार

जानकारी के अनुसार विवाहिता की 11 सितंबर, 2019 को शादी हुई थी। इसके बाद उसे हेपेटाइटस बी की बीमारी हो गई। वह 24 जून, 2025 तक ससुराल में रही। उसको पति-सास ने बच्ची के साथ घर से निकाल दिया था। परिवार का कहना था कि उसके उपचार का खर्च वहन वह नहीं करेगा। यह मामला पुलिस थाने में भी पहुंचा था। यहां पति आकर उससे तीन साल की मासूम को छीनकर ले गया था। इसके बाद विवाहिता ने एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय के समक्ष आवेदन दिया था। पति ने हेपेटाइटिस बी को आधार बनाया था। जिसमें दावा किया गया था कि यह वंशानुगत फैलने वाली है। इसलिए मां से ज्यादा पिता का संरक्षण उसे चाहिए। इसको देखते हुए एसडीएम ने जेपी अस्पताल (JP Hospital) में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था। मेडिकल बोर्ड ने एसडीएम को रिपोर्ट दी जिसमें महिला स्वस्थ पाई गई। जिस कारण पति के दावों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही मां को कस्टडी पर भेजने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!