Bhopal News: सिर में चाकू मारकर लहुलूहान किया 

Share

Bhopal News: लोडिंग वाहन में बेच रहा था आलू, जिसे छांट रही महिलाओं को दुकानदार ने टोका तो विवाद के बीच हमलावर वारदात करके भाग गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। लोडिंग वाहन में सब्जी बेचने वाले एक कारोबारी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई है। हमलावर की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इस पूरी घटना की शुरुआत दो महिलाओं से शुरु हुई थी। जिसमें हमलावर अचानक कहीं से आकर कूद गया था।

हमलावर की पहचान के प्रयास जारी

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार अब्दुल फईम (Abdul Faim) पिता अब्दुल रउफ उम्र 25 साल पिपलिया पेंदे खां में रहता है। वह लोडिंग ऑटो में आलू रखकर रोज बेचने जाता है। अब्दुल फईम बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित विक्की मेडिकल (Vikky Medical) के पास सब्जियां बेच रहा था। तभी उसके पास दो महिलाएं आई। वे आलू खरीदने आई थी जो कि छांटने लगी। अब्दुल फईम ने महिलाओं से बोला कि वह छांटकर माल नहीं बेचेगा। यदि तौल के भाव में लेना है तो ले अन्यथा चले जाएं। इसी बात को लेकर वाद—विवाद चल रहा था। तभी एक आरोपी आया और उसने धारदार हथियार से अतुल फईम के सिर में वार कर दिया। वह लहुलूहान हो गया और पुलिस को बुलाया गया। हमले के बाद वह दोनों महिलाएं और हमलावर भी फरार हो गए। मामले की जांच हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार (HC Pramod Kumar) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 222/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Corona Positive Inspector Death: देवेन्द्र के बाद अब यशवंत पाल का निधन
Don`t copy text!