Bhopal News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: कवर्ड कैंपस के चौकीदार ने आधी रात फोन करके डायल-112 को बुलाया, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। कवर्ड कैंपस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की ऐशबाग थाना पुलिस कर रही है। लेकिन, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना से पूर्व उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस पुलिस के अनुसार घटना शालीमार स्टर्लिंग अपार्टमेंट (Shalimar Sterling Apartment) में हुई थी। यहां धर्मवीर सिंह जाट (Dharamveer Singh Jaat) पिता माधव सिंह जाट उम्र 28 साल रहता था। उसकी लगभग डेढ़ साल पहले दीक्षा सिंह (Diksha Singh) के साथ शादी हुई थी। परिवार मूलत: ग्वालियर (Gwalior) जिले का रहने वाला है। पति-पत्नी एक पखवाड़े पूर्व ही बाहर घुमने भी गए थे। पत्नी एक निजी कॉलेज में शिक्षिका है। धर्मवीर सिंह के पिता माधव सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रशासनिक अधिकारी हैं। वे कार्यालय के कार्य से इंदौर प्रवास में थे। जबकि धर्मवीर सिंह जाट सात साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। घर पर पति-पत्नी अकेले थे। धर्मवीर सिंह के पास नौकरी थी। पुलिस को कॉलोनी के चौकीदार नोनीराम ने 20 जनवरी की रात फोन करके बुलाया था। उसने बताया कि दीक्षा सिंह रात साढ़े दस बजे सागर गैरे रेस्टोरेंट (Sagar Gaire Restaurant) गई थीं। वहां से एक घंटे बाद वापस लौटी तो फ्लैट नहीं खुल रहा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो धर्मवीर सिंह फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले की जांच एसआई प्रदीप गुर्जर (SI Pradeep Gurjar) कर रहे हैं। पुलिस ने अभी मर्ग 07/ 26 कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पत्नी और पिता के अलावा अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस फांसी लगाने वाले व्यक्ति के मोबाइल (Mobile) की भी सायबर क्राइम से जांच कराएगी।

यह भी पढ़ें:   Shiv Sena नेता ने ड्राइवर की पत्नी से किया बलात्कार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!