Bhopal News: बोरियों में भरी मिली भारी मात्रा में शराब, पुलिस ने दर्ज किया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण

भोपाल। अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर घेराबंदी होते देख एक व्यक्ति अपनी पल्सर बाइक लावारिस छोड़कर भाग गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा इलाके में हुई है। इसमें पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वाहन लावारिस छोड़कर भागा
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार यह धरपकड़ की कार्रवाई 07 जुलाई को हुई थी। पुलिस को खबर मिली थी कि सोनू ठाकुर (Sonu Thakur) भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है। वह गुनगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पीपलखेड़ा (Peepalkheda) में रहता है। इसलिए पुलिस ने काछी बरखेड़ा के पास उसे दबोचने के लिए तैनात थी। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। कुछ दूर जाकर उसने अपना वाहन लावारिस छोड़ा और भाग गया। पुलिस ने पल्सर बाइक जब्त कर ली है। उसमें पुलिस को 140 क्वार्टर शराब (Liquor) मिली है। जिसकी कीमत पुलिस ने 14 हजार रुपए बताई है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण 156/25 दर्ज कर लिया गया है। यह प्रकरण 07—08 जुलाई की दरमियानी रात को दर्ज किया गया। पुलिस ने पल्सर बाइक (Bike) जब्त कर ली है। उसके चेचिस नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।