Bhopal News: हाईकोर्ट के वकील और उसकी मां से मारपीट कर लूट

Share

Bhopal News: पुलिस को घटना लग रही संदिग्ध, सोने की चेन लूटने का लगाया आरोप

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे एक वकील और उनकी मां के साथ मारपीट करके लूटपाट करने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस का कहना है कि मामले में तकनीकी पेंच हैं। इस संबंध में संदिग्धों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके बाद मामले में धारा कम-ज्यादा करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि मौके पर आतिशबाजी करने को लेकर हुए विवाद की पुष्टि हुई है।

पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर हुआ विवाद

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के मुताबिक संजीव नगर निवासी अभिषेक सिंह(Abhishek Singh)  हाईकोर्ट(High Court)  में वकील हैं। जबकि उनका भाई पुलिस विभाग में आरक्षक है। 23 सितंबर की रात उनके घर के बाहर दो लड़के पटाखा फोड़ रहे थे। ऐसा करने को लेकर उन्होंने आपत्ति जताने घर के बाहर आए। अभिषेक सिंह ने विरोध किया तो उनसे मारपीट शुरू कर दी गई। यह देखकर अभिषेक की मां ऊषा सिंह (Usha Singh) घर के बाहर बचाव करने लगी। तभी गले से सोने की चेन झपटकर बदमाश फरार हो गए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ग्रीन पार्क (Green Park) के रहने वाले हैं। पुलिस घटनाक्रम को संदिग्ध मान रही है। निशातपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण 820/25 दर्ज कर लिया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फुटेज देखने के बाद इस मामले में आगे निर्णय लिए जाने की जानकारी थाना पुलिस ने दी है।

यह भी पढ़ें:   Short Encounter Gwalior - इनामी गैंगस्टर परमाल तोमर गिरफ्तार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!