Bhopal Fraud News: आश्रम में फरारी काटते मिला ढ़ाई साल से फरार चल रहा ठग

Share

Bhopal Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर ऐंठ लिए थे 20 लाख रुपए, तीन हजार रुपए का इनाम था

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जालसाजी के मामले में ढ़ाई साल से फरार चल रहे ठग को भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर की हनुमानगंज थाना पुलिस ने आश्रम से दबोच लिया है। वह हुलिया बदलकर वहां फरारी काट रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था।

तीन हजार रुपए का इनाम भी था घोषित

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार अभिषेक माथुर (Abhishek Mathur) पिता शिशुपाल माथुर उम्र 24 साल ने 23 मई, 2023 को जालसाजी का प्रकरण दर्ज कराया था। उससे नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी राजेश मोदी (Rajesh Modi) ने 20 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। आरोपी प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल (DCP Riyaz Iqbal) की तरफ से था। आरोपी दो साल से कई शहरों में फरारी काटने के बाद ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) स्थित आनंदपुर ट्रस्ट (Anandpur Trust) में रह रहा था। यहां उसने अपना नाम नहीं बताया था। हनुमानगंज पुलिस को पता चला कि आरोपी वहां है तो उसे हिरासत में लिया गया। आरोपी ने बताया कि उसने इस दौरान जबलपुर, नागपुर, गुना समेत कई अन्य जिलों में रहा था। आरोपी मूलत: जबलपुर (Jabalpur) जिले के बारेला थाना क्षेत्र स्थित सिग्मा कॉलोनी (Sigma Colony) का रहने वाला है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हाथों में दो क्वार्टर लेकर टकराया युवक

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!