Bhopal Fraud News: बहन की शादी के लिए जेवरात बनाने दी नकदी और पुराने पांच तौला जेवरात लेकर सुनार चंपत हुआ

भोपाल। मंत्रालय में तैनात एक कर्मचारी के साथ लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है। इस संबंध में पहले जोन—2 डीसीपी से शिकायत हुई थी। जिसकी जांच करके डायरी जोन—1 डीसीपी को भेजी गई। अब भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की दस नंबर मार्केट में दुकान थी। फिलहाल वह शटर बंद करके फरार चल रहा है।
पुराने पांच तौला वजनी सोने के जेवरात भी दिये
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार दीपक मालवीय (Deepak Malviya) पिता बीपी मालवीय उम्र 40 साल बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित कुंजन नगर (Kunjan Nagar) में रहते हैं। वे वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में क्लर्क हैं। पुलिस ने बताया दीपक मालवीय की छोटी बहन की शादी की वह तैयारी कर रहे थे। जिसके लिए वह एडवांस में जेवरात जोड़ने का काम कर रहे थे। उन्होंने एक परिचित की मदद से दस नंबर मार्केट में स्थित हरे कृष्ण मार्केट (Hare Krishna Market) में ले जाकर संजीव समांता उर्फ संजू सुनार (Sanjeev Samanta@Sanju Sunar) से परिचय कराया। वह किस्त में पैसा लेकर जेवरात बनाने के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद दीपक मालवीय ने उसको नौ लाख रुपए आनलाइन दिए। जबकि दो लाख रुपए नकद दिए थे। यह सारी रकम उन्होंने 2024 से दो दिन महीना पूर्व तक किस्त में दी थी। इस दौरान दीपक मालवीय ने आरोपी को घर के पुराने पांच तौला वजनी सोने के जेवरात भी सौंप दिए थे। बहन का रिश्ता तय होने जा रहा था। इसलिए दीपक मालवीय ने उससे संपर्क किया। वह आजकल बोलने लगा तो उन्होंने उसका ग्यारंटी के रुप में दिया चैक निकाला। जिसमें पता चला कि उसने अंकों में तो 11 लाख रुपए लिखा है। लेकिन, भीतर शब्दों में 11 लाख की बजाय 11 हजार रुपए लिखा हुआ है। यह चेक सुधारकर दूसरा देने के लिए वह बोलने लगा तो आरोपी संजीव समांता उर्फ संजू सुनार दुकान बंद करके चंपत हो गया। जिसके बाद इस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दीपक मालवीय की ही तरह उसने कई अन्य लोगों के साथ ऐसा ही फर्जीवाड़ा किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह (HC Raghvendra Singh) कर रहे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 26 अगस्त को जालसाजी का प्रकरण 436/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।