Bhopal Fraud News: एक पखवाड़े पूर्व हुई घटना में अब पुलिस ने दर्ज किया जालसाजी का प्रकरण, आरोपी की तलाश जारी

भोपाल। ऑटो बिगड़ने के बाद एक व्यक्ति ने चालक की मदद कर दी। फिर दोनों में दोस्ती हुई तो शराब पार्टी की गई। इसके बाद जालसाज घर छोड़ने का बोलकर चालक को ले गया। लेकिन, जहां पहुंचा वहां टेस्ट ड्राइव के बहाने ऑटो लेकर फरार हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
टेस्ट ड्राइव के लिए ऑटो मांगा वापस नहीं लौटा
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार रोहित राठौर (Rohit Rathore) पिता गोटू राठौर उम्र 28 साल सीहोर जिले में रहता है। वह 13 जुलाई को सीहोर (Sehore) से ऑटो में बैरागढ़ की सवारी लेकर आ रहा था। तभी खजूरी सड़क स्थित खारखेडी जोड़ पर ऑटो (Auto) खराब हो गया। उसको सवारी उतारना पड़ी। तभी वहां एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम मनफूल पूरबिया (Manphool Purbia) बताया। वह कहने लगा कि उसे ऑटो सुधारना आता है। रिपेयरिंग के बाद रोहित राठौर उसको शराब पिलाने के लिए ले गया। वहां दोनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद जालसाज रोहित राठौर से बोला कि उसका घर पास में उसे वहां छोड़कर चले जाए। घर के पास आरोपी पहुंचा तो उसने टेस्ट ड्राइव के लिए ऑटो मांग लिया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पीड़ित तभी से थानों के चक्कर काट रहा था। सीहोर और भोपाल के बीच फंसे इस मामले में कई चक्कर काटने के बाद पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज किया है। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने प्रकरण 201/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजेंद्र मालवीय (HC Rajendra Malviya) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।