Bhopal News: दो साल की बच्ची की सवा दो महीने पहले करंट लगने से हुई थी मौत

भोपाल। सवा दो महीने पहले दो साल की बच्ची की करंट लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। आरोप बच्ची के पिता पर लगा है। दरअसल, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त रिपोर्ट पर पता चला कि जिस घर में बच्ची रहती थी वहां अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन लिया गया था। इसलिए पिता के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
बिजली विभाग से मांगी जानकारी
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 25 मई, 2025 को ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल के नजदीक बाजपेयी नगर (Bajpai Nagar) बस्ती में हुई थी। यहां रहने वाली बेबी उर्फ अजरा (Baby@Azra) पिता हमीद उम्र दो साल को करंट लग गया था। जिसको हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने बिजली विभाग (Electricity Department) से जानकारी मांगी थी। जिसमें सुल्तानिया जोन के मैनेजर ने बताया कि जहां हादसा हुआ वहां कनेक्शन नहीं दिया गया था। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने मर्ग 19/25 कायम किया था। जिसमें यह तथ्य सामने आने के बाद मासूम बच्ची के पिता के खिलाफ गैरइरादतन तरीके से हुए घटनाक्रम में मौत होने का प्रकरण 465/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।