Bhopal News: एम्स अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर

Share

Bhopal News: प्रबंधन ने एक डॉक्टर को सर्विस से हटाया, दूसरे को वार्निंग लेटर थमाया, घटना वाले दिन हुए विवाद का तीसरा वीडियो भी वायरल

Bhopal News
डायल-112 में तैनात पुलिस कांस्टेबलों के साथ गाली-गलौज करते हुए भोपाल एम्स के जूनियर डॉक्टर। चित्र सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से लिया गया है।

भोपाल। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के तीन डॉक्टरों के खिलाफ भोपाल (Bhopal News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इससे पहले भोपाल एम्स प्रबंधन ने डॉक्टर साहिल चौहान को सेवाओं से हटा दिया था। वहीं दूसरे डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। दोनों डॉक्टरों के दो वीडियो 29 अक्टूबर की सुबह सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। जिसमें वे पुलिस आरक्षकों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर रहे थे।

पुलिस कर्मचोरयों को धमकाते नजर आये डॉक्टर

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार कार की छत पर बोतल रखकर डॉक्टर प्रकल्प गुप्ता (Dr Prakalp Gupta) बीयर पी रहे थे। तभी डायल—112 (Dial-112) में तैनात आरक्षक अजय गुर्जर (Constable Ajay Gurjar) वहां पहुंच गए। उनकी डायल-112 में ड्यूटी थी। उनके साथ चालक सौरभ थे। गुप्ता ने बीयर की बोतल को कार (Car) के भीतर रख दिया। इसके बाद कार की पिछली सीट पर बैठे डॉक्टर साहिल चौहान (Dr Sahil Chauhan)  बातचीत के लिए बाहर आए। वे 2016 से भोपाल में रहने और दस पुलिस अधिकारियों को जानने का बोलते हुए पुलिस कर्मचारियों को धमकाते नजर आए। इस मामले में भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) की तरफ से 30 अक्टूबर को मीडिया में बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि परिसर के बाहर हुई घटना और आज मीडिया में आई खबरों को बेहद गंभीरता से लिया गया है। जिस तरह का व्यवहार वीडियो में दिखाया गया वह संस्थान के मानकों के अनुरूप नहीं है। एक जूनियर रेजिडेंट को संस्थान की सेवाओं से हटा दिया गया है और दूसरे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है। यह सुनिश्चित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हर समय उचित व्यवहार बनाए रखे।

यह भी पढ़ें:   Chhindwara Crime : 22 पिस्टल—रिवॉल्वर और 160 जिंदा कारतूस बरामद

हटाने की जानकारी मिलते ही हुई एफआईआर

एम्स प्रबंधन ने कार्रवाई की तो डॉक्टल साहिल चौहान और डॉक्टर प्रकल्प गुप्ता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रकरण 630/25 दर्ज कर लिया। यह प्रकरण अजय गुर्जर की शिकायत पर दर्ज किया गया। इन सारी कार्रवाई के बीच तीसरा वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उसमें विवेकानंद हॉस्टल (Vivekanand Hostel) में रहने वाले तीसरे डॉक्टर प्रकाश गुप्ता (Dr Prakash Gupta) का वीडियो सामने आया है। वह नशे में धुत डॉक्टरों को जबरिया वहां से ले जाने आया था। उसने बकायदा धमकाते हुए डॉक्टरों को वहां से ले जाने की बात बोलने लगा। विरोध किया तो कांस्टेबल के साथ अभद्रता करने लगा। डॉक्टर अपना नाम स्वयं बता रहा था। यह वीडियो लगभग चार मिनट का है। हंगामा लगभग एक घंटे तक चलता रहा।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: फेडरल बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा
Don`t copy text!