Bhopal News: ब्यॉज हॉस्टल में छात्रों के गुटों के बीच चल रही रंजिश

भोपाल। महावीर मेडिकल कॉलेज में इंटर्न कर रहे एक छात्र को उसी कॉलेज के दूसरे गुटों के छात्रों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। वारदात की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मोबाइल भी हुआ चकनाचूर
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार विशाल तिवारी (Vishal Tiwari) पिता स्वर्गीय सनत कुमार तिवारी उम्र 25 साल मूलत: जबलपुर (Jabalpur) का रहने वाला है। यहां पर वह गांधी नगर स्थित द्वारिका धाम (Dwarika Dham) में किराए से रहता है। विशाल तिवारी महावीर मेडिकल कॉलेज (Mahavir Medical College ) में इंटर्नशिप कर रहा है। मारपीट की वारदात 22 अगस्त की रात लगभग नौ बजे हुई थी। जिसमें पुलिस ने अब 09 सितंबर को मारपीट का प्रकरण 308/25 दर्ज किया है। एफआईआर में हुई देरी की वजह को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है कि पीड़ित जबलपुर में रहने वाले माता-पिता के पास चला गया था। वहां से अब लौटा है तो प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि घटना वाले दिन वह बॉस्केट बॉल कोर्ट में था। तभी उसके पास उत्तम ठाकुर (Uttam Thakur) का फोन आया कि अमित शर्मा (Amit Sharma) और रोहन सरतलिया (Rohan Sartaliya) उसके अलावा तन्मय को पीट रहे हैं। वह हस्तक्षेप करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उसका महंगा मोबाइल (Mobile) भी टूटकर चकनाचूर हो गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।