Bhopal News: कॉलोनी में रहने वाला लड़का पेंशन में भारी रकम मिलने का बोलकर करता था तंग

भोपाल। वृद्ध भी आदतन बदमाशों के निशाने पर रहते हैं। ऐसी ही एक घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीलाजमालपुरा इलाके में हुई है। यहां एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसर रंगदारी शिकार हुए। उन्हें कॉलोनी में रहने वाला युवक कई दिनों से पीछा करके परेशान करता था। वह जब भी मौका मिलता उनसे पांच सौ रुपए की मांग करता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
शराब पीने के लिए मांगता था रुपए
टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार महेश नारायण मिश्रा (Mahesh Narayan Mishra) पिता हरीमर्दन सिंह मिश्रा उम्र 85 साल बीडीए कॉलोनी में रहते हैं। वे आबकारी विभाग (Excise department) से सेवानिवृत्त हैं। उन्हें डॉक्टरों ने बीमारी के चलते चलने की सलाह दी है। इसलिए महेश नारायण मिश्रा दिन में तीन बार वॉक करने जाते हैं। ऐसा करते वक्त उनकी कॉलोनी में रहने वाला शाहरुख पीछा करके उन्हें रोकता था। वह जब भी रोकता तब वह शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए मांगता था। आरोपी का कहना था कि उसे आबकारी विभाग से बहुत सारी पेंशन मिलती है। इतनी रकम का वह क्या करेगा बोलकर पैसा मांगता था। एक दिन आरोपी शाहरुख जो ऑटो चलता है जबरिया उसके सामने अड़ा दिया। वह पैसे मांगने लगा तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिस कारण वहां कई लोग जमा हो गए थे। इसके बाद यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 250/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।