Bhopal News: इंजीनियर ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: दस महीने पहले ही हुई थी शादी, पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। फांसी लगाकर एक इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली। उसकी दस महीने पहले ही शादी हुई थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात उसने लिखी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

सुसाइड नोट में मर्जी से खुदकुशी की बात लिखी

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार रोहित कुमार रजक (Rohit Kumar Rajak) पिता मुन्ना लाल रजक उम्र 25 साल राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में रहता था। वह इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फर्म में नौकरी करता था। उसके पिता मुन्नालाल रजक (Munnalal Rajak) डाकघर में क्लर्क हैं। पिता निशातपुरा स्थित बेटी के ससुराल में उससे मुलाकात करने गए थे। वहां से 09 नवंबर की शाम को वापस लौटे तो बेटा रोहित कुमार रजक फंदे पर लटका मिला। उसे बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करके पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच एसआई सुनील त्रिपाठी (SI Sunil Tripathi) कर रहे हैं। रोहित कुमार रजक इकलौता था। उसकी दो बड़ी बहन है जिनकी शादी हो चुकी है। उसकी इसी साल जनवरी में शादी हुई थी। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि माय च्वाइस, पर्सनल मैटर के साथ मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी हुई है। पुलिस को उसका टूटा हुआ मोबाइल (Mobile) भी मिला है। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 103/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल जांच के लिए दोनों जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुलिस को देखकर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगाने का प्रयास

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!