Bhopal News: टेंट हाउस संचालक को काम करके पैसा देने का दिया झांसा

Share

Bhopal News: बेटियों और पारिवारिक जरुरतों के नाम पर तीन व्यक्तियों ने हड़प लिए पांच लाख रुपए

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पुलिस ने गबन का एक प्रकरणदर्ज किया है। जिसमें शिकायत टेंट हाउस के संचालक ने दर्ज कराई है। आरोपी तीन व्यक्ति हैं जो कभी उनकी दुकान पर काम करते थे। तीनों आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों में बेटियों और पारिवारिक जरुरतों के नाम पर संचालक से पांच लाख रुपए लिए थे। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने नौकरी करके उसको चुकता करने का भी झांसा दिया था। लेकिन, अब तीनों मुकर गए तो वह थाने पहुंचा था।

काम करके रकम चुकाने का किया था अनुबंध

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव (Chandra Prakash Shrivastav) पुत्र गणेश प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 61 साल टेंट हाउस के संचालक हैं। वे राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में रहते हैं। उनके टेंट हाउस में झाबुआ जिले के रहने वाले राजू गढवा (Raju Gadwa), जाव सिंह (Jav Singh) और हेमचंद मजदूरी करते थे। करीब एक साल पहले तीनों ने काम छोड़ दिया। हालांकि वे बीच-बीच में तीनों चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की दुकान में आते-जाते थे। इसी बीच तीनों मजदूरों ने कभी बेटी की शादी तो कभी घरेलू जरूरतों के लिए अलग-अलग समय में उससे करीब पांच लाख रूपए उधार ले लिए। इस रकम को लेते वक्त तीनों ने कहा था कि वह उनके यहां काम करके रकम चुका देंगे। लेकिन तीनों आरोपियों ने लंबे समय से रकम भी नहीं लौटाई। इसके अलावा वे काम करने भी उसके पास नहीं पहुंचे। पीड़ित ने आरोपियों के घर पहुंचकर उनसे अनुबंध भी किया था। इसी अनुबंध में पांच लाख रूपए चुकाने के बदले तीनों को टेंट हाउस में काम करना था। जांच के बाद स्टेशन बजरिया पुलिस ने 20 सितंबर को आरोपियों के खिलाफ गबन का प्रकरण 221/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Polly House Corruption : बैंक और एजेंटों की मदद से चल रहा फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!