Bhopal News: सिर में डंडा मारकर किया लहुलूहान

Share

Bhopal News: सागर मल्टीस्पेशिलिटी की महिला कर्मचारी का पति आरोपी, घर से पत्नी को दफ्तर लेकर आने से चल रहा था नाराज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सागर मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल के टीपीए हेड को सिर पर डंडा मारकर लहुलूहान कर दिया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। हमलावर कार में सवार महिला का पति है। वह घर से पत्नी को अस्पताल लेकर आने की बात से नाराज था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कार से जबरिया बाहर निकालकर पीटा

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 28 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे हुई। थाने में शिकायत अर्श कपूर पिता उमेश कपूर उम्र 35 साल ने दर्ज कराई। वे बारह नंबर बस स्टॉप के पास रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) में रहते हैं। अर्श कपूर (Arsh Kapoor) सागर मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल (Sagar Multispeciality Hospital) में टीपीए हेड हैं। घटना के वक्त उनके साथ अस्पताल में ही काम करने वाली महिला कर्मचारी भी थी। वह जब लॉबी में पहुंचे तो एक व्यक्ति वहां पहले से खड़ा था। जिसे अर्श कपूर नहीं पहचानते हैं। इसके बाद कार (Car) में बैठी महिला का पति पीछे से आया। उसने कार से जबरिया बाहर निकालकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। कार से निकलकर महिला सहकर्मी बीच-बचाव करने लगी। यह देख उस अनजान शख्स ने डंडा उठाकर उसके सिर पर मार दिया। महिला कर्मचारी ने बताया कि वह उसका जेठ हैं। उसने ही डंडे से वार करके उसे लहुलूहान किया था। मिसरोद थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 49/26 दर्ज कर लिया है। इस हंगामे और मारपीट के चलते काफी देर तक सागर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन सदमे में रहे। लेकिन, प्रबंधन की तरफ से कोई पहल सुरक्षा को लेकर नहीं की गई। इसके बाद यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हुई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कपड़ा कारोबारी के बेटे ने की आत्महत्या

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!