Bhopal Cop News: सौलह फीट से अधिक ऊंचाई की मूर्ति चल समारोह में नही होगी शामिल

Share

Bhopal Cop News: गणेश उत्सव और डोल ग्यारस चल समारोह को लेकर सभी समाज के प्रतिनिधियों से की चर्चा, डीजे की आवाज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हो पालन

MP Cop News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पुलिस प्रशासन ने गणेश प्रतिमा की ऊंचाई सौलह फीट सुनिश्चित कर दी है। यह निर्णय राजधानी के गणेश पंडाल बैठाने वाले आयोजकों और सामाजिक संगठनों (Bhopal Cop News) के साथ चर्चा करके लिया गया है। बैठक में डीजे की आवाज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन तय करने भी सहमति बनी है।

ये सारे सुझाव रखे गए

यह बैठक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी (Awadhesh Goswami) और पंकज श्रीवास्तव (Pankaj Shrivastav) की अगुवाई में हुई। बैठक पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। इसमें सभी संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक में मूर्ति निर्माताओं के अलावा आयोजक शामिल हुए। गणेश प्रतिमाओं की ऊँचाई, चल समारोह, मूर्ति विसर्जन, डीजे का संचालन इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि मूर्ति की ऊँचाई अगर 16 फीट से ज्यादा है, तो सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर उस मूर्ति को चल समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा। आयोजकों की तरफ से जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थल, प्रतिमा/पंडाल सुरक्षा, आमजन की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा, लाईटिंग, जूलुस व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन घाट व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर अपने सुझाव पुलिस के सामने रखे गए।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: बाप—बेटे के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!