Bhopal Cop News: मजनूं किस्म के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए:डीजीपी

Share

Bhopal Cop News: मैदानी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद

Bhopal Cop News
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना। File Photo

भोपाल।पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सोमवार को पूरे प्रदेश के मैदानी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने दो टूक कहा है कि महिला संबंधित अपराधों पर मैदानी अधिकारी (Bhopal Cop News) ज्यादा तरजीह दें। बैठक में कानून-व्यवस्था और गुप्तवार्ता के कई आला अधिकारी पिछले एक महीने के भीतर हुई घटनाओं की जानकारी के साथ बैठे हुए थे।

छेडख़ानी की घटनाओं पर लगे विराम

डीजीपी ने ने कहा कि पुलिस छात्राओं के स्कूल-कॉलेजों के आसपास नियमित गश्त सुनिश्चित करें। जिससे छेडख़ानी की घटनाओं पर विराम लगाया जा सके। धार्मिक आधार पर बालिकाओं का शोषण न हो, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। मजनूं किस्म के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक छात्राओं के हॉस्टल और अन्य संस्थाओं के साथ समन्वय बनाने का काम बीट अधिकारी से कराएं। किसी भी प्रारंभिक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान तेज किया जाए। जहां इस तरह की गतिविधियां ज्यादा होती है उन स्थानों को चिन्हित करके कार्रवाई सुनिश्चित हो। नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने बोला। दरअसल, भोपाल शहर के ज्यादती, अपरहरण और पॉक्सो एक्ट के तीन प्रकरणों में आरोपियों को भोपाल कोर्ट ने पिछले दिनों बरी कर दिया था। डीजीपी ने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्टाफ की समीक्षा करने तथा अतिरिक्त या अटैच स्टाफ को उनकी मूल पदस्थापना/ पुलिस थानों में वापस भेजने निर्देश दिए। साथ ही सभी कर्मचारियों का नियमानुसार रोटेशन सुनिश्चित करने को कहा। विशेष रूप से उन वाहन चालकों का रोटेशन किया जाए, जो लंबे समय से एक ही अधिकारी के साथ या थानों पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इंजीनियरिंग छात्रा नें फांसी लगाई

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!