Bhopal News: यासीन के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला वीडियो वायरल

Share

Bhopal News: क्राइम ब्रांच बोली वीडियो के संबंध में जिसने बांटा उसे ज्यादा बेहतर मालूम, हमारी पड़ताल में पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी, शफीक मछली के भाई को क्राइम ब्रांच राजस्थान ले गई

Bhopal News
यौन उत्तेजना पर केंद्रीत साभार लिया गया सांकेति​क चित्र

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शफीक मछली के भतीजे यासीन के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यह प्रकरण और पुलिस की जांच (Bhopal News) को प्रभावित करने के लिए किया गया है। क्राइम ब्रांच इस संबंध में अंदरुनी पड़ताल कर रही है। अभी तक वायरल वीडियो के मुख्य सूत्रधार तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इधर, रिमांड पर मौजूद यासीन को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

छेड़छाड़ का प्रकरण भी है दर्ज

पुलिस सूत्रों के अनुसार शफीक मछली (Shafiq Machli) के सगे भाई शाहवर (Shahwar) को राजस्थान (Rajasthan) ले जाया गया है। यहां उससे हुई पूछताछ के बाद राजस्थान से एमडी ड्रग्स (MD Drugs) रैकेट का कनेक्शन सामने आ रहा है। इधर, यासीन (Yasin Ahemad) के मोबाइल (Mobile) से बरामद आपत्तिजनक वीडियो (Video) के मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हालांकि अभी तक यासीन और लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार फरहान के साथ कोई कनेक्शन को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पता लगाने में नाकाम साबित हुई है। पुलिस को लगता है कि क्लब 90 (Club 90)  और टीआईटी कॉलेज (TIT College) में पढ़ने वाले फरहान (Farhan) के बीच यासीन के साथ कोई कनेक्शन हैं। यासीन और शाहवर को क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स की तस्करी और अवैध पिस्टल (Pistol) रखने के मामले में शफीक मछली के भाई और भतीजे को तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया है। इधर, यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा (Nishatpura)  थाने में 16 जनवरी, 2025 को छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करने की शिकायत भी दर्ज होने का पता चला है। इस मामले में वह गिरफ्तार हो चुका था और चालान भी अदालत में पेश किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी स्कूल से उपहार में मिला सामान चोरी

क्या है यासीन का पूरा मामला

आरोपी यासीन अहमद को गेमन मॉल (Gameon Mall) के पास पकड़ा गया। वह स्कार्पियो (Scorpio) एमपी—04—जेडएल—0999 में था। यासीन के ड्रायविंग सीट के नीचे देशी पिस्टल बरामद भी हुई थी। स्कार्पियों में विधानसभा का प्रवेश पत्र भी चस्पा था। शाहवर के कब्जे से एमडी ड्रग्स पाउडर बरामद किया गया था। आरोपी यासीन के मोबाइल से कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक शारीरिक शोषण करने के वीडियो भी बरामद हुए हैं। इनकी संख्या दर्जनों में है। इसलिए यह प्रकरण भी लव जिहाद की तरफ जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने यासीन उर्फ मिंटू (Yasin@Mintu) पिता शफीक अहमद उम्र 25 साल को 22 जुलाई को गिरफ्तार करना बताया है। वह तलैया थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा (Budhwara) के ओल्ड एमएलए क्वार्टर इलाके में रहता है। यासीन उर्फ मिंटू का काम क्लब डीजे का संचालन है। वह उसकी आड़ में ड्रग्स और अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। उसके कब्जे से स्कार्पियो बरामद की है। इसी तरह शावर पिता शरीफ अहमद उम्र 42 साल को भी उसके साथ गिरफ्तार किया गया। वह गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र स्थित अब्बास नगर (Abbas Nagar) के नजदीक कॉलोनी में रहता है। शाहवर अहमद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके कब्जे से भी दो ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ।

इन आरोपियों ने दिए थे क्राइम ब्रांच को सुराग

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

फरार चल रहे आरोपी सैफुद्दीन (Saifuddin) पिता रफीक उद्दीन उम्र 28 साल को गिरफ्तार किया गया था। वह तलैया (Tallaiya)  थाना क्षेत्र स्थित भोईपुरा के पास रहता है। पुलिस ने सैफुद्दीन (Saifuddin) को सबसे पहले 18 जुलाई को आठ ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर के साथ पकड़ा था। उसके साथ आशू उर्फ शाहरूख (Ashu@Shahrukh) पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल को भी दबोचा गया था। आशु उर्फ शाहरुख से भी एमडी ड्रग्स के अलावा एक्टिवा एमपी—04—जेडएस—3785 भी बरामद हुई थी। यह गिरफ्तारी गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी टीन शेड के पास से ​की गई थी। दोनों आरोपियों के नाम का खुलासा समीर उद्दीन (Sameer Uddin) पिता शरीफ उद्दीन उम्र 20 साल और सोहेल खान (Sohel Khan) पिता अनवर खान उम्र 23 साल ने किया था। दोनों आरोपी तलैया थाना क्षेत्र स्थित अनवर मछली के घर के पास रहते हैं। यह गिरफ्तारी 09 फरवरी को श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित रुस्तम अहाता इलाके के पास से हुई थी। दोनों आरोपियों ने सैफुद्दीन से एमडी ड्रग्स खरीदी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: क्रिकेट कोच को छुरी मारकर जख्मी किया 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!