MD Drugs Mafia: जेजे शादी हॉल के मालिक के बेटे से पिस्टल बरामद

Share

MD Drugs Mafia: यासीन अहमद गिरोह से अब तक पांच पिस्टल बरामद, अब तक सौलह अलग-अलग प्रकरण दर्ज

MD Drugs Mafia
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को दबोचा है। आरोपी ने एमडी ड्रग्स (MD Drugs Mafia) तस्करी मामले में गिरफ्तार यासिन अहमद से पिस्टल खरीदी थी। इस गिरोह से जुड़े नेटवर्क से पुलिस अब तक पांच पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है। वहीं करीब एक दर्जन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर, क्राइम ब्रांच ने यासिन अहमद के चाचा शारिक अहमद उर्फ मछली (Shariq Ahemad@Machli) की कुंडली भी मीडिया से साझा कर दी है।

आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी 25 वर्षीय लारिब खान उर्फ जे को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित जेजे शादी हॉल (JJ Shadi Hall) के पीछे से हिरासत में लिया गया। उसके पिता शाहिद खान(Shahid Khan)  का जहांगीराबाद (Jahangirabad) में जेजे शादी हॉल है। लारिब खान (Larib Khan) का नाम पूर्व में गिरफ्तार कांग्रेस पार्षद के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी (Anshul Singh@Bhuri) से हुई पूछताछ में पता चला था। उसके कब्जे से भी पुलिस को पिस्टल (Pistol) के अलावा एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बेचने के लिंक की जानकारी मिली थी। लारिब खान ने पूछताछ में बताया है कि उसे यह पिस्टल यासिन अहमद उर्फ मिंटू (Yasin Ahemad @Mintu) ने चार-पांच महीने पहले 24 हजार रुपए में खरीदी थी। वह पूर्व से गिरफ्तार है और जेल में बंद हैं। लारिब खान के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में यासीन अहमद उर्फ मिन्टु पिता शफीक अहमद उम्र 30 साल को भी सह आरोपी बनाया गया है। वह तलैया थाना क्षेत्र स्थित पुराना एमएलए क्वार्टर में रहता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत

यासीन अहमद के खिलाफ अब तक इतने प्रकरण दर्ज

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बताया यासीन अहमद के खिलाफ 2018 में मारपीट का प्रकरण चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाने में दर्ज था। इस मामले में उसके साथ शकील अहमद (Shaqil Ahemad) भी आरोपी है। इसी साल तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस ने भी यासीन अहमद और उमर के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस ने 2022 में यासीन अहमद, शकील अहमद, दानिश खान (Danish Khan) के खिलाफ धारदार हथियार से वार करके जख्मी करने का प्रकरण दर्ज किया था। अगले साल 2023 में ही एमपी नगर थाना पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। कोहेफिजा पुलिस ने 2022 में यासिन अहमद, शारिक मछली, चंद्रशेखर पांडे (Chandra Shekhar Pandey) के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। इसी तरह का बलवा करके मारपीट करने का मामला श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस ने 2021 में दर्ज किया था। इसमें यासिन अहमद, आदित्य, हारिस, युसूफ आरोपी थे। इसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने पिछले एक महीने के भीतर में तीन प्रकरण एमडी ड्रग्स और अवैध हथियार की तस्करी के दर्ज किए हैं। जिसमें आरोपी सैफुद्दीन, आशु, शावर, यासिन अहमद, जगजीत सिंह बैस उर्फ जग्गा, अंशुल सिंह, लारिब खान समेत कई अन्य हैं। इसी साल कोहेफिजा थाना पुलिस ने यासिन अहमद, फारुख उर्फ छोटू (Farukh@Chotu) , अजय के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस ने यासिन अहमद और शावर अहमद (Shahwar Ahemad) के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है। अरेरा हिल्स (Arera Hills) पुलिस ने जालसाजी का मामला भी दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal GRP News: फिर निशातपुरा स्टेशन के आउटर पर झपटमारी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MD Drugs Mafia
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!