Exclusive News: एक दर्जन से अधिक शिकायतें पहुंची क्राइम ब्रांच, डीसीपी ने सायबर क्राइम को सौंपी जांच, दो संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल। गरीब बस्तियों में इन दिनों एक रैकेट सक्रिय हैं। यह अशिक्षित लोगों को आयुष्मान कार्ड, राशन और आधार कार्ड बनाने का झांसा देकर उनके पहचान पत्रों का गलत इस्तेमाल कर रहा है। इस समस्या (Exclusive) को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) से मिलकर शिकायत की है। जिसके बाद उन्होंने मामले की तह में जाकर पड़ताल करने का काम भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच (Bhopal Cyber Crime Branch) को सौंपा हैं। पुलिस को एक सप्ताह में हुई अब तक की पड़ताल में दो संदेहियों के बारे में जानकारी मिल गई है।
जालसाजों ने निकाल ली सिम
जानकारी के अनुसार इस संबंध में अगस्त के आखिरी सप्ताह में गोविंद पुरबिया (Govind Purbiya) पिता मुन्नी लाल पुरबिया उम्र 45 साल, काजू सिंह (Kaju Singh) पिता शोभाराम सिंह उम्र 41 साल समेत कई अन्य ने शिकायत की थी। गोविंद पुरबिया हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) के नजदीक श्याम नगर (Shyam Nagar) मल्टी में रहता है। जबकि काजू सिंह गांधी नगर (Gandhi Nagar) स्थित गौंड बस्ती का रहने वाला है। इन दोनों बस्तियों में दो आरोपी पहुंचे थे। जिन्होंने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Cards) बनाने का झांसा देकर उन लोगों से आधार कार्ड के अलावा अन्य पहचान पत्र हासिल कर लिए थे। जालसाजों ने कहा था कि वे एक सप्ताह बाद उनके घर में आकर वह कार्ड सौंप देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ बल्कि उनके नाम से जालसाजों ने सिम निकाल ली। सिम का कहां क्या इस्तेमाल किया गया इस बात को लेकर पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर चिंता जताई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दो पीओएस एजेंट को चिन्हित कर लिया है। जिनको हिरासत में लेने के बाद जल्द इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया जा सकता है। इससे पहले अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस ने भी गरीब बस्ती में लोगों के दस्तावेज लगाकर फर्जी खाता खोलने वाले गिरोह का खुलासा किया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।