Bhopal News: छात्र ने फांसी लगाकर दी जान 

Share

Bhopal News: सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण वजह का नहीं हुआ खुलासा, मोबाइल कॉल डिटेल पर टिकी जांच

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। बी.कॉम के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। आत्महत्या के पीछे अभी ठोस वजह पता नहीं चली है। पुलिस को सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने पीएम के लिए शव भेज दिया है।

निर्माणाधीन हिस्से पर लटकी थी लाश

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना नीलबड़ में स्थित विशाल नगर (Vishal Nagar) इलाके की है। यहां ऋतिक कुशवाहा (Hrithik Kushwah) पुत्र रामचंद्र कुशवाहा उम्र 22 साले ने फांसी लगाई। वह बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था। पिता रामचंद्र कुशवाहा बिजली विभाग में पदस्थ हैं। ऋत्विक कुशवाहा ने अपने घर में निर्माणाधीन हिस्से में फांसी लगा ई थी। उसको फांसी के फंदे पर 16 मार्च की सुबह साढ़े सात बजे उसके पिता ने देखा था। घटना वाले दिन 15 मार्च को वह घर से शाम को गया तब वह मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। वह कब लौटा परिजनों पता नहीं चला। पिता रामचंद्र कुशवाहा (Ramchandra Kushwah) ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। रातीबड़ पुलिस मर्ग 13/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच एएसआई विनीत कुमार (ASI Vineet Kumar) कर रहे हैं। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। परिजनों से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह ले।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   सिमी चीफ की जेल में कुटाई
Don`t copy text!