Bhopal Fraud News: तीन साल पूर्व की गई शिकायत के दस्तावेज जुटाने के बाद पुलिस ने दर्ज किया कर्मचारी के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण

भोपाल। वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति समेत अन्य आरोपों को लेकर शिकायत करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर की शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी ने तीन साल पूर्व लोकायुक्त पुलिस संगठन में वक्फ बोर्ड के खिलाफ झूठी शिकायतें की थी। यह पुलिस की प्राथमिक जांच में साफ हो गया है।
विभागीय रंजिश का बदला लेने के लिए रची साजिश
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में मार्च, 2025 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर फरजाना गजाल (Dr Farzana Gazal) की तरफ से अधिकारियों से शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि पूर्व सीईओ मोहम्मद अहमद खान (CEO Mohammed Ahemad Khan) ने अलीम कुरैशी (Aleem Qureshi) की नियुक्ति आदेश जारी किया था। उसने विभागीय रंजिश का बदला लेने के लिए लोकायुक्त पुलिस संगठन से फर्जी नियुक्ति को लेकर शिकायत की थी। जिसके संबंध में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) संगठन की तरफ से अगस्त, 2023 में पत्राचार किया गया था। जिसके संबंध में बोर्ड ने अपना पक्ष रख दिया है। शिकायत में जिन नस्तियों का इस्तेमाल किया गया उनकी तारीख और फाइल नंबर मेल खा रहा है। लेकिन, भीतर नोटशीट में लिखी भाषा शैली भिन्न हैं। इसलिए उन दस्तावेजों को कूटरचित बताते हुए जांच करने की मांग की गई थी। इधर, विभाग ने भी अपने स्तर पर पड़ताल शुरु कर दी थी। कागज में हस्ताक्षर मोहम्मद अहमद खान के कार्याकाल में हुए थे। जिसे बदलकर वर्तमान सीईओ के नाम पर बदला गया। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अलीम कुरैशी के खिलाफ 20 जनवरी को जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना समेत उसके इस्तेमाल का प्रकरण 41/26 दर्ज कर लिया है। आरोपी सईद नगर (Saeed Nagar) स्थित निशा अपार्टमेंट (Nisha Appartment) में रहता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद इस झूठी शिकायतों के पीछे मकसद और उनसे जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।