Bhopal News: मोपेड सवार बहनों ने पीछा किया तो बाइक लावारिस छोडक़र भागा बदमाश

भोपाल। मोपेड सवार एक महिला से बाइक सवार ने बैग झपट लिया। मोपेड पर सवार बहनों ने बदमाश का पीछा किया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई है। वह उनसे बचने कुछ दूर भागा लेकिन, आगे जाकर बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिसके बाद बैग के भीतर रखा पर्स निकालकर बाइक छोडक़र झपटमार भाग गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से संदेही के बारे में जानकारी जुटा रही है।
किराए का मकान देखने जाते समय हुई वारदात
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार मनीषा डोबारे (Manisha Dobre) पति राजकुमार डोबारे उम्र 35 साल कोलार रोड स्थित बैरागढ़ चीचली के पास अंशुल विहार कॉलोनी (Anshul Vihar Colony) में किराए से रहती है। उसको मकान खाली करना है। इसलिए वह बहन के साथ मिसरोद इलाके में किराए का मकान देखने के लिए मोपेड पर निकली थी। मोपेड (Moped) को बहन चला रही थी। जबकि पीछे मनीषा डोबारे बैठी हुई थी। दोनों 18 अगस्त की दोपहर लगभग डेढ़ बजे सलैया के पास खजांची चौराहे पर पहुंचीं तो पीछे से बाइक (Bike) सवार आया। वह मनीषा डोबारे का पर्स (Purse) झपट ले गया। पर्स के भीतर मकान किराए पर लेने के लिए दस्तावेज के अलावा अग्रिम भुगतान के लिए करीब पांच हजार रुपए लेकर वह घर से निकली थी। पर्स झपटने के बाद दोनों बहनों ने बाइक सवार का पीछा करना शुरु किया। कुछ दूर जाकर बाइक सवार गिर गया। वह छोटा पर्स जिसमें दस्तावेज और नकदी थी उसे निकालकर भाग गया। पुलिस को मौके पर जो बाइक मिली है उसकी चोरी होने की रिपोर्ट जुलाई 2025 में हबीबगंज थाने में भी दर्ज है। मिसरोद थाना पुलिस ने इस वारदात में झपटमारी का प्रकरण 375/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।