Bhopal News: पुलिस कमिश्रर ने आदेश में किए हस्ताक्षर, गंभीर मामले हैं दर्ज

भोपाल। पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने दस आदतन बदमाशों को जिला बदर करने का आदेश दिया है। जिनके खिलाफ भोपाल (Bhopal News) शहर के थानों में चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड, मारपीट, जुआ/सट्टा, अवैध हथियार रखने, बलवा, आर्म्स, बलात्कार जैसे प्रकरण दर्ज है।
इन्हें किया गया है जिलाबदर
सूची में हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र स्थित बारह नंबर मल्टी में रहने वाला विकास मंसारे उर्फ विकास बलाई (Vikas Mansare@Vikas Balai) पिता दिनेश मंसारे उम्र 22 साल, कोहेफिजा (Kohefiza) स्थित खानूगांव निवासी उस्मान खान (Usman Khan) पिता अकबर खान उम्र 28 साल, बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र स्थित सीहोर नाका निवासी शाहरूख उर्फ अक्कू (Shahrukh@Akku) पिता मोहम्मद सलीम उम्र 25 साल, और शील निकेतन स्कूल के पास रहने वाले अन्नू उर्फ विशाल पाल पिता रामसिंह पाल उम्र 24 साल, इसी तरह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित सौ क्वार्टर निवासी ऋषभ उर्फ बंडा पिता मातादीन उम्र 23 साल, मंगलवारा (Mangalwara) थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारपुरा निवासी शानू उर्फ शहरयार पिता इरशाद उम्र 23 साल, शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर मल्टी निवासी राहुल लोहट उर्फ राहुल इंटर (Rahul Lohat@Rahul Inter) पिता संजय लोहट उम्र 23 साल, तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र स्थित इतवारा (Itwara) निवासी जीतू संकत (कुचबंदिया) पिता स्वर्गीय चंदालाल संकत (कुचबंदिया) उम्र 43 साल, गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र स्थित अटल अयूब नगर निवासी मशरूरखान उर्फ छोटू (Mashroor Khan@Chotu) पिता मुख्तार खान उम्र 25 साल और टीटी नगर स्थित इलाही मस्जिद के पास रहने वाले अल्ताफ बेग (Altaf Baig) पिता बन्ने बेग उम्र 36 साल को जिलाबदर किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।