MP Cyber Fraud: क्राइम ब्रांच ने तीन जालसाजों को इंदौर और नर्मदापुरम से किया गिरफ्तार, सायबर क्राइम कर रही थी गोपनीय जांच, कंपनी से 20 करोड़ रूपये डोनेशन दिलाने का लालच देकर करते थे ठगी की वारदात
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई
भोपाल। इंदौर और नर्मदापुरम जिलों से तीन शातिर जालसाजों को दबोचा गया है। यह आरोपी एनजीओ संचालकों को केंद्र सरकार के कंपनी एक्ट में जारी होने वाले वेलफेयर फंड दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। इस संबंध में शिकायत भोपाल सायबर क्राइम (MP Cyber Fraud) हुई थी। जिसमें गुपचुप मामला दर्ज करके जांच की जा रही थी। अब आरोपियों को दबोचने के बाद इस मामले में आधिकारिक खुलासा किया गया है।
यह बोलकर की गई थी शिकायत
भोपाल सायबर क्राइम (Bhopal Cyber Crime) ने पिछले महीने प्रकरण 61/25 दर्ज किया था। जिसमें जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में मीडिया से प्रकरण दर्ज करते वक्त मामला साझा नहीं किया गया था। आरोपियों ने पीड़ित से 18 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया था। हालांकि अभी तक एनजीओ (NGO) संचालक का नाम उजागर नहीं किया गया है। जबकि एनजीओ की गतिविधियों को लेकर केंद्र सरकार पहले ही अपनी चिंता जता चुकी है। पुलिस ने मोबाईल नम्बर और बैंक खातों की जानकारी जुटाने के बाद इंदौर (Indore) शहर के खजराना और किशनगंज (Kishanganj) इलाके से दो युवकों और नर्मदापुरम (Narmadapuram) से एक आरोपी को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश यादव (Rakesh Yadav) पिता लखन सिंह यादव उम्र 51 साल, दिलीप सुजाने (Dilip Sujane) पिता रामजी सुजाने उम्र 29 साल और अजय यादव (Ajay Yadav) पिता रघुनंदन यादव उम्र 25 साल है। राकेश यादव और दिलीप सुजाने इंदौर शहर के रहने वाले हैं। वहीं अजय यादव नर्मदापुरम के बाबई गांव का रहने वाला है। आरोपियों से मोबाइल (Mobile) फोन भी बरामद किया है।
यह थी आरोपियों की तकनीक
गिरफ्तार राकेश यादव इंदौर में ग्रेजुएशन के बाद आर्ट गैलरी चलाता है। वह एनजीओ संचालकों से बैठक करके डील फिक्स करता था। इसी तरह दिलीप सुजाने मूलत: बैतूल (Betul) जिले का रहने वाला है। वह अभी इंदौर में प्रायवेट जॉब करता है। इसके अलावा अजय यादव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस आरोपियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आरोपियों को यह तकनीक किससे पता चली थी।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।